रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट में पूरे किए 500 विकेट;

रिपोर्ट _ सचिन एलिंज
रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट में पूरे किए 500 विकेट. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही सीरीज के तीसरे मैच में रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हासिल कर लिए हैं. अश्विन ने राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन जेसी क्रॉली को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने। इससे पहले पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने ये कारनामा किया था.रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने 98 मैच खेलकर ये रिकॉर्ड बनाया. मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को 500 विकेट पूरे करने के लिए 105 मैच लगे थे। इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए शेन वॉर्न को 108 मैच खेलने पड़े. इस तरह रविचंद्रन अश्विन ने शेन वॉर्न और अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है।