
*ननिहाल में शादी समारोह में शामिल होने आया किशोर नदी में डूवा।हुई मौत*
रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*
मैनपुरी।बिछवा थाना क्षेत्र में सोमवार को ननिहाल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया किशोर की पूजा की सामग्री को नदी में बहाने गया किशोर डूब गया। युवक को नदी में डूबता देख स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला और उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वंशी गौहरा निवासी महेंद्र सिंह भदोरिया का पुत्र दीपांशु अपनी ननिहाल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए कटका गया हुआ था। शादी समारोह संपन्न हो जाने के बाद मंडप और पूजा की सामग्री को नदी में बहाने के लिए परिजनों के साथ दीपांशु भी चला गया। परिवार के लोगों के साथ नदी में नहा रहा था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथ गए ग्रामीण और परिजनों ने उसको काफी देर बाद नदी से खोज कर बाहर निकाला। और उसे जिला अस्पताल लेकर आए । चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम कराया और सब को परिजनों को सौंप दिया।दीपांशु को मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।