
28 फरवरी से ग्रेजुएशन पार्ट वन की परीक्षाजेपी यूनिवर्सिटी ने शेड्यूल किया जारी!!
सीवान: परीक्षार्थीयों के लिए अच्छी खबर आ रही है मिली जानकारी के अनुसार जेपी यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन सत्र 2022-25 पार्ट वन परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 28 फरवरी से दो पालियों में ली जायेगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह के 10 बजे से दोपहर के 1 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर के 2 बजे से लेकर संध्या 5 बजे तक होगी।जेपी यूनिवर्सिटी की परीक्षा नियंत्रक के डॉक्टर दिलीप ने बताया कि परीक्षा का पूरा शेड्यूल और पूरी जानकारी यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही सभी कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर भी परीक्षा का शेड्यूल प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है।ऑनर्स विषय की परीक्षा 28 फरवरी से 2 मार्च तक ली जाएगी। सब्सिडरी व जनरल विषय की परीक्षा 4 मार्च से लेकर 13 मार्च के बीच ली जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पार्ट वन का एडमिट कार्ड भी जल्दी ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।ग्रेजुएशन सत्र 2022-25 पार्ट वन का परीक्षा लगभग 1 वर्ष की देरी से ली जा रही है। यूनिवर्सिटी द्वारा फॉर्म भरने में देरी और एजेंसी से पेमेंट आदि के समस्याओं के कारण सेशन लेट हुआ है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अब यूनिवर्सिटी द्वारा समय से परीक्षा ले ली जाएगी