
जिला प्रशासन सिंगरौली के मार्गदर्शन में, म.प्र. राज्य कौशल विकास एवं रोजगार बोर्ड के अंतर्गत, जिला सिंगरौली में शासकीय आई. टी. आई. सिंगरौली द्वारा आयोजित मेगा कौशल रोजगार एवं महिला विशेष रोजगार मेले का पहला दिन 13/02/2024 को समाप्त हुआ।
भुपेंद्र कुमार विश्वकर्मा वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली
महिला विशेष रोजगार मेले में कुल 11 कंपनिया सम्मिलित हुई , जिनमें महिलाओं ने अपने कौशल और शिक्षा के अनुसार कंपनियों में आवेदन किया।
दक्ष की टीम ने सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर यह जाना की नौकरी पर रखने के लिए पात्र/योग्य मापदंड क्या है तथा किन अतिरिक्त कौशल की आवश्यकता एक आवेदक में होनी चाहिए।
हमारा उद्देश्य छात्र/ छात्राओं को योग्य कौशल तथा उद्योग्य संबंधी मानक की जानकारी प्रदान कर रोजगार दर बढ़ाना है ।