
- कोंडागांव………15 फरवरी 2024 कलेक्टर कुणाल दुदावत ने गुरुवार को मर्दापाल तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी राजस्व प्रकरणों को आॅनलाईन दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार को गांवों में कैंप लगाकर राजस्व प्रकरणों को दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही लोक सेवा केन्द्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने आधार अपडेशन के लिए गांवों में कैंप लगाने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीणों को तहसील कार्यालय आने की आवश्यकता न हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी निकिता मरकाम, तहसीलदार श्री अरुण सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।