उत्तर प्रदेशगोंडा

नया सोच सेवा समिति ने पुलवामा हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शहीदों की याद में निकाला गया कैंडल मार्च

नया सोच सेवा समिति के नेतृत्व में पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में निकाला गया कैंडल मार्च

पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि निकाला गया कैंडल मार्च इटियाथोक/ गोंडा नया सोच सेवा समिति के द्वारा 14
फरवरी 2019 में पुलवामा हमले में शहीद सेना के जवानों की याद में रेलवे स्टेशन इटियाथोक पर एकत्रित होकर कैंडल मार्च जलाते हुए पूरे बाजार में रैली निकाल कर माय छोटा स्कूल के
प्रांगण में रैली समाप्त हुई जहां पर सभी शहीदों को पुष्प अर्पित किए गए। इस बारे में जानकारी देते हुए नया सोच सेवा समिति के अध्यक्ष प्रवेश प्रताप शर्मा ने बताया कि हम सभी 14
फरवरी 2019 में पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में विगत 4 वर्षों से कैंडल मार्च निकालकर उन शहीदों को नमन करते है और सभी युवाओं से अनुरोध करते हैं कि वे 14 फरवरी को वैलेंटाइन
डे ना मना कर शहीदों के याद में इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें। इस अवसर पर प्रवेश प्रताप शर्मा, इसरार शेख, श्रवण कौशल, अंकित जैन जी, रवि रस्तोगी, रवि शुक्ला, कृपा शंकर उर्फ बड़काऊ शुक्ला लवकुश चौधरी प्रबंधक माय छोटा
स्कूल, शिवम द्विवेदी, सचिन तिवारी ,मनीष शुक्ला, नौशाद, अरमान फारूकी, तबरेज अहमद ,लव चतुर्वेदी सचिन तिवारी, रमीज शेख, रामप्रकाश जीवनलाल, विशाल बारी, संदीप,जीशान,
सूरज तिवारी, रामू जैसवाल आदर्श कौशल, आलोक मिश्रा, अंशुल सैनी, श्याम पांडे, दुर्गेश चौरसिया, अमर सेन, नौशाद अहमद, शिवम प्रजापति, अरमान आदि मौजूद रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!