
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
ई-ऑटोरिक्शा के चार बैट्रा खोल कर फरार हुए कार सवार चोर
पुलिस गश्त पर उठे सवाल ,कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात
धौरहरा खीरी । थाना धौरहरा क्षेत्र के सिसैया चौराहे पर कार सवार चोरों ने पुलिस गश्त की पोल खोलते हुए करीब चालीस हजार कीमत की ई-ऑटोरिक्शा की बैटरियों को पार कर दिया,अज्ञात चोरों द्वारा की गई इस चोरी की वारदात पास में लगे एक कैमरे में कैद हो गयी,पीड़ित ने धौरहरा कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।
कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के सिसैया चौराहे के निवासी कुबेर लाल पुत्र गुरुप्रसाद मौर्य ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि बुधवार की रात में सिसैया चौराहे पर उनकी दुकान के सामने खड़े ई ऑटोरिक्शा से कार सवार अज्ञात चोरों ने चार बैट्रा खोल लिए साथ ही एक छोटी बैटरी जो लाइट के लिए लगाई गई थी चोरी से खोलकर अपनी गाड़ी में रखकर फरार हो गए है चोरी गए बैटरों की कीमत करीब चालीस हजार रुपये के आसपास है ।पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा की गई इस चोरी की घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है । पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।