
इटखोरी, ग्राम पंचायत नवादा में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा करने के बाद, रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया गयाl यह कार्यक्रम स्टूडेंट क्लब नवादा की ओर से किया गया l जिसमें भोजपुरी के सुपरहिट गायिका नमिता श्री एवं प्रकाश पंडित ने अपनी मधुर आवाज से सभी श्रोतागण को मनोरंजन कराया एवं झुमाया, ग्रामीणों ने कहा हम लोग हर वर्ष सरस्वती पूजा करते हैं और मां सरस्वती से विनती प्रार्थना करते है कि हम लोगों को सद्बुद्धि और ज्ञान दें l
रिपोर्टर लोकेश्वर कुमार वंदे भारत न्यूज़ चतरा