A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

डेढ़ साल के मासूम जयंत सिंह का मेडिकल कॉलेज रायपुर मे होगा निशुल्क इलाज, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से तीन मरीजों का इलाज हुआ शुरू, सीएम कैम्प बगिया मे आयोजित जनदर्शन का आम जनो को मिल रहा है लाभ,

रिपोर्टर- गुलाब यादव

जशपुर।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल से डेढ़ साल के मासूम जयंत सिंह की आंख का निशुल्क उपचार रायपुर के मेडिकल कॉलेज मे किया जाएगा। जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लाक के बगिया स्थित सीएम कैम्प कार्यालय मे आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम मे डेढ़ साल के मासूम जयंत के पिता श्रवण कुमार ने बताया कि अज्ञात बीमारी के कारण जयंत के बाएं आँख की रौशनी चली गईं है। उन्होंने बताया कि बेटे के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्होंने स्थानीय स्तर पर इलाज कराया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। अंततः, चिकित्स्कों ने उन्हें बड़े अस्पताल मे जयंत का जांच कराने की सलाह दी है,लेकिन आर्थिक तंगी के कारण, वे इलाज नहीं करा पा रहे है। मामले की संज्ञान मे आते ही सीएम हाउस, बगिया ने जयंत के इलाज की व्यवस्था की, उसे जांच के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर मे भर्ती करा दिया गया है, आँखो की जांच पूरी हो जाने के बाद, डॉक्टर आगे के उपचार का निर्णय करेंगे। जयंत के पिता श्रवण कुमार ने बेटे के इलाज की व्यवस्था के लिए आभार जताया है।

इसी प्रकार जिले के फरसाबहार ब्लॉक के सुईजोर निवासी माणिक चंद राम एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना मे उनके पैर मे गंभीर चोट आई थी,जिससे उन्हें चलने फिरने मे तकलीफ हो रही थी।मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया की पहल पर, माणिक चंद को इलाज के लिए अंबिकापुर मे भर्ती करा दिया गया है, और इनका पैर का सफल ऑपरेशन हो चुका है, यहाँ चिकित्सक उनका बेहतर उपचार कर रहे हैँ. इसी प्रकार कृषि कॉलेज, गरियाबंद की छात्रा नताशा भगत को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर मे भर्ती कराया गया है। नताशा के पिता कमलेश भगत ने बताया, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में दूरभाष से बताया कि 19 साल कि नताशा की तबियत एक दिन घर मे अचानक ही बिगड गईं, आसपास इलाज कराने से भी सेहत मे सुधार नहीं हुआ.बड़े अस्पताल मे इलाज के लिए आर्थिक तंगी आड़े आ रही थी।इसलिए,उन्होंने बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय मे निवेदन किया था। बेटी के इलाज की व्यवस्था करने के लिए उनके पिता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है।

Related Articles

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह ग्राम बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर अब तक 75 मरीज और सड़क दुर्घटना मे घायल लोगो को इलाज मे सहायता उपलब्ध कराया जा चुका है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण करने के बाद से, बगिया जरूरतमंद लोगो की आशा का केंद्र बना हुआ है. यहाँ जन दर्शन मे आने वाले प्रथियो को सीएम निवास राहत पहुंचाने के लिए तत्काल कदम उठा रहा है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले की सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य सेवा की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अपनी नवगठित सरकार के पहले बजट मे ही कुनकुरी को 220 बिस्तर वाले सर्व सुविधा वाले अस्पताल का उपहार दिया है, इसके साथ ही करडेगा, पेटामारा, गंजहियाडीह, केराडीह, सीरिमकेला में नवीन प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो की स्थापना की जायेगी, इसके लिए 168 नए पद सृजित किये गए है. इनमे चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी, फारमासिस्ट,लैब टेक्निशियन, सहायक ग्रेड,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वीपर शामिल है. इन पदों के भर जाने से जिले के ग्रामीण अंचल के स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता मे सुधार हो सकेगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!