
- üजांच में नगर पालिका की और ना ही टीएनसी की परमिशन मिली
कन्नौद रोड पर बिना परमिशन के मॉल का निर्माण कार्य शुरू नगर पालिका ने 75000 का लगाया जुर्माना
- आष्टा। गुरुवार सुबह नगर पालिका की टीम कन्नौद रोड पर बना रहे मॉल पर पहुंची जब मॉल के संचालको को बुलाया तो उन्होंने मात्र आवेदन ही बताया जब सीएमओ राजेश सक्सेना ने रविंद्र राका से पूछा की परमिशन दिखाइए तो उन्होंने कहा कि हमने टीएनसी और नगर पालिका में आवेदन लगाया हुआ है यह आश्चर्य की बात है कि ना टीएनसी की परमिशन और ना ही नगर पालिका की और बिल्डिंग तान दी तल घर और एक मंजिल ऊपर बना दी गई। इतना सब कुछ निर्माण कार्य चल रहा पर अब जाकर नगर पालिका ने पहुंचकर कार्रवाई की नगर पालिका ने आज 75000 का जुर्माना लगाया है और एक महीने का समय दिया गया है।।
बता दे की कन्नौΩद रोड पर शिवालय हॉस्पिटल के सामने रविंद्र राका बंधुओ का एक मॉल बन रहाहै कई महीनो से निर्माण कार्य चल रहा है पोल तो जब खुली कि जब आज नगर पालिका की टीम सीएमओ के साथ पहुंची। सीएमओ ने जब राका बंधुओ को बुलाया और कहा कि आप परमिशन दिखाइए तो वह परमिशन नहीं दिखा पाए। मात्रा टीएनसी और नगर पालिका में लगाए गए आवेदन ही दिखा पाए माल के रविंद्र राका ने कहा कि हमने टीएनसी में आवेदन लगा रखा है अभी मंजूरी नहीं मिली है। नगर पालिका ने कहा कि जब मंजूरी नहीं मिली तो निर्माण कार्य क्यों किया इसे तोड़ा जाएगा। सीएमओ राजेश सक्सेना ने कहा कि अभी फिलहाल हम 2 लाख का जुर्माना लगा रहे हैं आपको एक महीने में पूरे कागजात परमिशन के साथ दिखाने होंगे फिर थोड़ी देर बाद दोनों में समझौता हुआ और 75000 का जुर्माना लगाया राका बंधुओ ने तुरंत 75000 का चेक नगर पालिका के नाम से सीएमओ को दिया।
शहर के कन्नौद रोड सहित कई क्षेत्रों में बिना परमिशन के निर्माण
दरअसल शहर में भवन निर्माण में भी लापरवाही देखी जा रही है 5 मंजिला भवन के लिए फायर सेफ्टी सहित परमिशन भी लेना होती है लेकिन शहर में धड़ल्ले से भवन निर्माण कार्य जारी है पोल तो जब खुली कि पिछले माह शहर के एकमात्र कन्नोद रोड पर पांच मंजिला भवन बना हुआ है।उसकी एक जागरूक युवक ने नगर पालिका में फायर सेफ्टी सहित अन्य जानकारियां सूचना के आधार पर जानकारी मांगी तो नगर पालिका में इसकी परमिशन ही नहीं मिली इधर भवन निर्माण करने वाले ने तुरंत फायर सेफ्टी लगाकर परमिशन ली।
परमिशन मकान की और कर रहे हैं व्यावसायिक उपयोग
शहर में देखने को यहां भी मिल रहा है कि कई भवन में नगर पालिका से मकान के लिए परमिशन ली है और व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं सबसे ज्यादा कन्नौद रोड ,बुधवारा,अलीपुर, बड़ा बाजार सहित कई क्षेत्रों में मकान के लिए परमिशन ली हुई है भवन का व्यवसायिक उपयोग कर रहा है नगर पालिका को इस और भी ध्यान देना चाहिए।
भवन अनुमति के लिए आवेदन लगाए हैं
भवन निर्माण करने वाले रविंद्र राका ने बताया है कि हमने टीएनसी में भवन निर्माण के लिए अनुमति आवेदन लगाया हुआ है। साथ ही नगर पालिका में भी आवेदन लगाया हुआ है। यहां सब इसलिए हो रहा है कि कन्नौद मार्ग आष्टा सीमा राजस्व में दर्ज होता तो हमें परमिशन मिल जाती। इसमें हमारी क्या गलती है।
75000 का जुर्माना लगाया
सीएमओ राजेश सक्सेना ने बताया है कि आज सुबह हम कन्नौद मार्ग पर बन रहे मॉल पहुंचे थे राका बंधुओ से परमिशन के कागजात मांगे थे उनके पास टीएनसी और नई नगर पालिका की परमिशन भी नहीं मिली इस कारण हमने 75000 का जुर्माना लगाया है। एक महीने का समय दिया है पूरे कागजात कंप्लीट चाहिए नहीं भवन तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।