
कलीनगर। काफी समय से जर्जर कलीनगर-शाहगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है, लेकिन निर्माण की जद में पेड़ों के आने से कई बाधाएं भी सामने आ रही हैं। ठेकेदार ने जहां पेड़ नहीं खड़े हैं, वहां खोदाई कार्य शुरू कराया है। विभाग पेड़ों को काटने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) की प्रक्रिया में जुटा है।
कलीनगर तहसील के तहत 15 किलोमीटर लंबे शाहगढ़-कलीनगर मार्ग की हालत खराब है। करीब 30 से अधिक गांवों के लोगों को मुसीबत भरा सफर तय करना पड़ता था। पूर्व में मार्ग के निर्माण को मंजूरी मिल गई थी। टेंडर आमंत्रित करने व कार्य शुरू करने से पूर्व प्लांट लगाने की जगह तलाशी जा रही थी।
दो दिन पूर्व से चौड़ीकरण को लेकर खोदाई कार्य शुरू कर दिया गया। हालांकि चौड़ीकरण की जद में कई पेड़ आड़े आ रहे हैं। अब एनओसी की प्रक्रिया शुरू करने पर जोर दिया जा रहा है। फिलहाल ठेकेदार की ओर से जेसीबी की मदद से खोदाई कार्य शुरू करा दिया गया है। इससे क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है।