
5,11,2025 रिपोर्टर नजीर मोहम्मद बिबलसर। जालौर जिले के बिबलसर गांव में पंचायत मुख्यालय पर एक भी बिजली नहीं है, जिससे गांव के सभी लोगों को कोई सुविधा नहीं मिलती है। पंचायत में भी छोटे-बड़े काम लेकर जाते हैं, तो रोशनी नहीं होती। जब काम होगा तो इस तरह सिर्फ दस मिनट का काम, दस दिन के लिए बिजली की आपूर्ति आम लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विद्युत विभाग बागरा से अनुरोध है कि किबलसर पंचायत प्रधान पर एकल एफ लाइट चौबीस घंटे का ऑर्डर जारी करवाएं अन्यथा सभी ग्राम वासी बिबल को मजबूरन हड़ताल कर प्रदर्शन करना होगा। सामाजिक कार्यकर्ता एवं गौ सेवा प्रचारक जिला जालौर नजीर भाई बिबलसर