
राजपुरा में चंबल नदी किनारे चल रहा काली रेत का अवैध उतखनन ,खनिज विभाग व पुलिस-प्रशासन ने की कार्यवाही , रेत माफियाओं में मचा हड़कंप
नीमच / मनासा।शनिवार को अचानक मनासा तहसील क्षेत्र के ग्राम राजपुरा में चंबल नदी किनारे डूब क्षेत्र में एसडीएम पवन बारिया सहित खनिज विभाग पुलिस प्रशासन काली रेत निकालने के ठिकाने पर छापामार कार्यवाही करने पहुंचे । कार्यवाही के दौरान एसडीएम पवन बारिया तहसीलदार बीके मकवाना नायाब तहसीलदार रामपुरा व थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच रेत धोने के लिए तीन डीजल पंप,3 बड़े रेत के छन्ने साथ ही एक बड़ी नाव को जप्त कर पंचनामा बनाया । एसडीएम पवन बारिया ने बताया की मौके से रेत निकाल रेत माफिया कही अन्य जगह भेज रहे इसलिए कोई रेत का स्टॉक नही पाया गया ।हमारी दो टीम लगातार क्षेत्र में रेत निकालने के ठिकानों पर तलाश कर कार्यवाही कर रही है।दोपहर तक खबर लिखे जाने तक कार्यवाई जारी रही ।एसडीएम पवन बारिया ने ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यवाही को अंजाम दिया है।वही आगे भी कार्यवाई जारी रहेगी ।