मनासा गायत्री परिवार ट्रस्ट शाखा मनासा द्वारा गायत्री शक्तिपीठ पर पांच दिवसीय कन्या कौशल शिविर 13 जून से 17 जून तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें मनासा विकासखंड की करीब 42 बालिकाएं सनातन संस्कृति एवं संस्कारों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है विचार क्रांति अभियान के तहत उक्त बालिकाओं द्वारा शनिवार देर शाम 6 बजे गायत्री शक्तिपीठ से परिजनों के साथ नगर में जन जागरण रैली निकाली जो रामपुरा नाका बद्री विशाल मंदिर सदर बाजार विजय स्तंभ जूनासाथ गली ऊषागंज कालोनी होते हुए पुन गायत्री शक्तिपीठ पहुंची जनगजागरण यात्रा का पुष्प वर्षा द्वारा जगह लोगों ने स्वागत कर बालिकाओं का उत्सवर्धन किया जनजागरण यात्रा का मुख्य उद्देश परिजनों सहित बालिकाओ में सनातन संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति जागरूक करना है