A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

पलामू - वरिष्ठ नागरिक मंच पलामू के द्वारा द्वितीय वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन पलामू वरिष्ठ नागरिक समिति के चैनपुर कार्यालय में किया गया, वरिष्ठ नागरिक मंच पलामू हमारे पलामू के साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर रखने वाले हमारे सभी वरिष्ठों को उत्कृष्ट सम्मान देने हेतु कार्य कर रहा है

युवा कमेटी के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार सिंह जी ने कहा कि किसी भी समाज के अंदर अगर वरिष्ठों का सम्मान नहीं होगा या उनके अनुभव पर समाज नहीं चलेगी तो समाज में कई प्रकार की कुरीतियों का समावेश हो जाएगा पिछले 100 सालों से हमारे वरिष्ठों ने जो पद चिन्ह छोड़ रखे हैं उन पद चिन्ह पर चलने की प्रेरणा हम सबको लेनी चाहिए

पलामू – वरिष्ठ नागरिक मंच पलामू के द्वारा द्वितीय वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन पलामू वरिष्ठ नागरिक समिति के चैनपुर कार्यालय में किया गया, वरिष्ठ नागरिक मंच पलामू हमारे पलामू के साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर रखने वाले हमारे सभी वरिष्ठों को उत्कृष्ट सम्मान देने हेतु कार्य कर रहा हैयह समाज के निर्माण में उनकी भूमिका और उनके त्याग संस्कृति निर्माण में और समाज को जो उन्होंने दिया है उसके लिए वरिष्ठ नागरिक युवा कमेटी के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह के नेतृत्व में युवा कमेटी कार्य कर रहा है।
युवा कमेटी के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार सिंह जी ने कहा कि किसी भी समाज के अंदर अगर वरिष्ठों का सम्मान नहीं होगा या उनके अनुभव पर समाज नहीं चलेगी तो समाज में कई प्रकार की कुरीतियों का समावेश हो जाएगा पिछले 100 सालों से हमारे वरिष्ठों ने जो पद चिन्ह छोड़ रखे हैं उन पद चिन्ह पर चलने की प्रेरणा हम सबको लेनी चाहिए वरिष्ठ नागरिक मंच पलामू के अध्यक्ष श्री विजयानंद सरस्वती जी ने अपनी अनुपस्थिति पत्र में कहा की वरिष्ठों के सम्मान में पलामू प्रमंडल सदेव कार्य करेगा और समाज के अंदर विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निदान एक जुट होकर दूर करेगा और समाज के कल्याण में युवा कमेटी के साथ मिलकर निरंतर कार्य करेगा हमारा अनुभव ही हमारी ताकत है। कार्यक्रम में चैनपुर के सम्मानित वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष कृष्णा प्रशाद सोनी जी, उपाध्यक्ष शिव प्रशाद कश्यप जी, संस्थापक़ शत्रुधन प्रशादजी, महामंत्री श्री श्याम लाल चंद्रवंशी जी, संरक्षक श्री लक्ष्मी प्रशाद जी , संगठन मंत्री श्री कपिल देव प्रशाद जी , प्रधान सचेतक श्री शिवनाथ प्रशाद जी, सचिव धीरेन्द्र कु चंद्रवंशी जी, सुचना प्रभारी गोपाल राम जी, सुचेतक जनेश्वर प्रशाद सोनी जी, निर्देशक़ चन्द्रिका राम जी, विकास प्र0 भोला पासवान जी, केदार पासी जी, प्रसारण मंत्री विजय शंकर तिवारी जी, सदस्य अमरनाथ प्रशाद जी, महेन्द्र प्र आचार्य जी, महेन्दर प्रशाद सोनी जी, रामनाथ राम जी, सुरेश राम जी, अशोक कु सिन्हा जी, सूखाड़ी चौधरी जी, राम प्रशाद गुप्ता जी, सुजीत राम चंद्रवंशी जी, संजय प्रशाद जी, सुरेन्द्र प्रशाद गुप्ता जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ नागरिक मंच पलामू के युवा कमेटी के सदस्य श्री विकास कुमार सिंह, श्री जयशंकरश्रीवास्तव, श्री सुशील कुमार, श्री कुणाल सिंह श्री अनिमेष कुमार सिंह श्री देवेंद्र तिवारी श्री लिरेंद्र सिंह श्री चंदन कुमार, अंकित सिंह, विश्वकर्मा, श्री गोपाल कुमार, श्री जितेंद्र कुमार सिंह कार्यक्रम का मनसंचालन श्री परिमल प्रसून व धन्यवाद ज्ञापन श्री विकास सिंह ने किया।

पलामू ब्यूरो चीफ दिव्यांशु तिवारी जी की रिपोर्ट

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!