oplus_34oplus_34 रिपोर्टर नफीस अहमद, नगर पंचायत बुढ़नपुर आजमगढ़ में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद उल मिलादुन्नबी का त्योहार गांव के हर एक लोग बड़े-बड़े उलेमा मौलाना फैज साहब हाफिज गुफरान साहब मौलाना मोहम्मद अली साहब हाफिज सलीम साहब गांव के तमाम लोग सद्दाम हुसैन एजाज अहमद मेराज अहमद इम्तियाज अहमद इमरान अहमद। रेहान अहमद मिस्टर अब्दुल्ला अरमान अहमद शमसुद्दीन साहब दानिश अहमद समद अहमद अफाक अहमद साकिर हुसैन और गांव के तमाम लोग जुलूस में शामिल हुए और दूसरी गांव के तमाम उलेमा जुलूस में शामिलहुए जुलूस मस्जिद से निकलकर चौक होतहुए ब्लॉक से रिटर्निंग होते ईदगाह से रिटर्निंग होते हुए मस्जिद पर समाप्त हुई सलातो सलाम पेश किया गया फतिया पढ़ा गया दुआमांगी गई मौलाना सहाब ने दिन से जुड़कर नमाज पढ़ने की अपील की मोहम्मद साहब के सुन्नत पर चलने की दुआमांगी गई