
चर्चा सच की
हरदोई से जिला क्राइम ब्यूरो चन्दन सिंह की रिपोर्ट
*तेंदुए का आतंक नीलगाय को बनाया शिकार घर में बनी बकरी पर भी हमला
*
हरदोई में तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है जिसने ग्रामीणों की रातों की नींद हराम कर रखी है। और इसी वजह से स्कूली बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अंसार हरदोई के ब्लॉक हरियावा में तेंदुए का आतंक है जहां उसने एक नीलगाय को अपना शिकार, बनाया और वही घर में बंधी बकरी पर भी हमला किया ब्लॉक हरियावा के बाबूपुर कचनारी में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से तेंदुआ खेतों में दिखाई देता है। और इस तेंदुए ने कई बार जानवरों पर हमला किया है। और साथ ही ग्रामीणों के सामने ही तेंदुए ने बकरियों पर भी हमला किया है। और कई नील गाय को भी मौत के घाट उतार चुका है ग्रामीणों का कहना है कि वनविभाग की टीम रेस्क्यू करने से बचती नजर आती है । गांव में तेंदुए की दहशत के कारण लोग घरों में ही कैद हो गए है बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे है।