
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। सामुहिक क्षमायाचना श्वेताम्बर जैन समाज का संवत्सरी महापर्व के अगले दिन श्री महावीर हीरा रतन भवन मे आयोजित किया गया | ज्ञानगच्छाधिपती बहुश्रुत पंडितरत्न प्रकाशचंदजी महाराज साहेब की आज्ञानुवर्तनी महासती रचनाजी म सा आदि ठाणा-4 की पावन निश्रा मे पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व तप त्याग आराधनामय संपन्न हुए |
पर्व के दौरान समाज की श्राविकाओ ने नौ उपवास के तपस्वी पूनम सचिन खटोड और अंशिता खटोड रहे | समाज के आठ उपवास का तप करने वाले तपस्वी रूपेन्द्र सालेचा, अर्पित काकरेचा , दीपिका आशीष ओरा, मति भंडारी, लब्धी भंडारी, जयति भंडारी, जैनम भंडारी रहे एवं छह उपवास रीना पवन काकरेचा अट्ठाई के लिए गतिमान है | इसके साथ ही चार उपवास, तीन उपवास, बेले और उपवास आदि की तपस्या के साथ पौषध भी अधिक संख्या में समाजजनो ने किये |
सामुहिक क्षमायाचना आयोजन की शुभारम्भ ओ विश्व के सभी जन, चौरासी लाख योनी है, आज दिन क्षमा का, मुझको क्षमा करो नी स्तवन से श्रीसंघ के आकेश नवलखा ने की | उसके पश्चात श्रीसंघ अध्यक्ष प्रवीण खटोड, समीरमल काकरेचा, सचिव सुबाहु फूलेरा, प्रवीण ओरा , कैलाश काशमीया, सौरभ खटोड, रितेश जैन, अमित नाहर, सविता फूलेरा, अपेक्षा खटोड, स्नेहा ओरा आदि ने क्षमापना पर अपने भाव रखे।
कार्यक्रम में महासतिया जी ने सभी को साल भर के लिए अलग-अलग पच्चखाण भी दिये | उसके पश्चात् सभी समाजजनो ने वर्षभर की गलतियों और अगर दिल दुखाने वाला व्यवहार हुआ हो तो उसके लिए एक दूसरे से क्रमशः
खमत खामणा मिच्छामि दुक्कडं बोला |