एक पेड़ मां के नाम जन्मदिन पर पौधारोपण कर दिया संदेश
अखंड भारत संवाददाता करण सिंह लखेरा गुरुग्राम हरियाणा जन्मदिन पर पौधरोपण कर दिया संदेश: सामाजिक कार्यकर्ता समाजहित मे बहुत ज़रूरी: मास्टर सुरेंद्र चोहान पटोदी के पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय के परिसर मे सामाजिक संस्था विजन इंटरनैशनल फाउंडेशन के तत्वाधान मे मास्टर सुरेन्द्र चौहान के नेतृत्व मे संस्था के जिला पदाधिकारी करण सिँह लखेरा के जन्मदिन पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पौधरोपण कार्यक्रम मे करण सिंह लखेरा ने 50 पौधे लगाए जिनमे पापड़ी, नीम, पीपल, पपीता, गुलबहार,शिशम आदि छायादार पौधे एवं ओषधि वाले पौधे लगाए गए। इस अवसर पर जाटोली के समाजसेवी संस्था के राष्ट्रीय प्रोजेक्ट ऑफिसर मास्टर सुरेन्द्र चौहान ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी से पेड लगाने की गुहार की और उनकी देखभाल करने की अपील भी की।हेड टीचर सतीश कुमार ने बताया कि इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अत: प्राकृतिक को बचाने के लिए आम लोगों को प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। करण सिंह लखेरा ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से रोकना है तो पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पेड़ पौधे हमें फल और छाया देते हैं, वहीं पेड़ पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं। चाहे कोई भी दवा हो, कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों से जुड़ी हुई होती है।समाजसेवी मास्टर सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि पेड़ पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण होते हैं। उनसे ही मनुष्य का जीवन आगे बढ़ता है। इनके अभाव में जीवन संभव नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि पेड़ पौधे अवश्य लगाएं। साथ ही उनकी रक्षा करें व केवल पेड लगा कर छोड़े नहीं बल्कि उनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी जरूर लेवे। इस अवसर पर मास्टर सुरेंद्र सिंह चौहान, मास्टर सज्जन सिंह, हेडमास्टर सतीश कुमार, डॉ अनिल कुमार, ब्रह्म दत्त, करण सिंह नंबरदार आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए