A2Z सभी खबर सभी जिले की

50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने लगाई फटकार

अलीगढ़ न्यूज़

50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षाडीएम ने लगाई फटकार

अलीगढ 22 अगस्त 2025 कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत वाली निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में पाया गया कि सड़क परियोजनाओं को छोड़कर कुल 84 कार्यों में से 11 पूर्ण हुए हैं जबकि 73 अभी अधूरे पड़े हैं। वहीं 16 सड़क परियोजनाओं में से 3 पूरे हो चुके हैं और 13 पर कार्य प्रगति पर हैजिले में विभिन्न निर्माण कार्य कराने वाली एजेंसियों में राजकीय निर्माण निगम द्वारा 2, सी एंड डीएस 9, यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन 9, यूपी सिडको 1, आवास विकास एवं लोक निर्माण विभाग के भवन निर्माण, प्रांतीय और निर्माण खण्डों द्वारा 3-3, जल निगम नगरीय 9, पैकफेड 10, ग्रामीण अभियंत्रण 7 एवं सिंचाई विभाग द्वारा 8 परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है समीक्षा के दौरान मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण कार्य दिसंबर मासांत तक एवं डीडीयू में क्रिटिकल केयर यूनिट का कार्य सितंबर मासांत तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। पर्यटन विभाग की सभी परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन को निर्देशित किया गया। आश्रम पद्धति विद्यालय के निर्माण में हो रही देरी पर जिलाधिकारी ने यूपी सिडको के अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए संस्था को ब्लैकलिस्ट करने एवं सेंटेज काटने के निर्देश दिए। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए पूछा कि कार्य में लेट-लतीफी पर ठेकेदारों के खिलाफ अब तक क्या अर्थदंड लगाया गया है और 30 सितंबर तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया  इसी क्रम में लोनिवि निर्माण खण्ड के अधिशासी अभियंता ए0के0 राही को आरएमपीएसयू का निर्माण जल्द से जल्द समाप्त करने के साथ ही बेहतर लैंडस्केपिंग कर उत्कृष्ट स्तर की हरियाली विकसित करने के निर्देश दिए गए। नगर क्षेत्र में संचालित सभी कार्यों को जनवरी-फरवरी तक पूरा करने को कहा गया। इसके अलावा सीएलडीएफ को सभी गौ-आश्रय स्थलों का निर्माण तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा होना अनिवार्य है बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार समेत कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!