A2Z सभी खबर सभी जिले की

नरेंद्र मोदी विचार मंच ने धार नगर के राजा भोज उद्यान में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर किया झंडा वंदन

 नरेंद्र मोदी विचार मंच ने धार नगर के राजा भोज उद्यान में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर किया झंडा वंदन

 

 

राहुल सेन मांडव

Related Articles

मो 9669141814

 

मांडू न्यूज/ देश मे 79 वे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नरेंद्र मोदी विचार मंच धार ने ध्वजा रोहण किया मुख्य अतिथि मंच के प्रदेश के प्रभारी महेशचंद्र महेशवरी

प्रदेश के उपाध्यक्ष राजाभऊ भदाने जिला अध्यक्ष मुकेश जी निगम थें

भाजपा के पुर्व जिला महामंत्री श्याम नायक दुवारा झंडा वंदन राजा भोज उद्यान धार नगर मे किया गया

झंडा वंदन कार्यक्रम में मंच के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे

मच के माध्यम से पधारे विषेस अतिथि भाजपा के पुर्व जिला अध्यक्ष। श्याम जी नायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश में बनी हुई वस्तुओं का उपयोग करें एवं विदेश से आने वाली चीजों का बहिष्कार करें उन्होंने इस्तेमाल नहीं करें जिसके कारण हम किसी भी देश के दबाव में नहीं रहेंगे

वोकल फॉर लोकल का इस्तेमाल करें जिस के कारण हम किसीभी विदेशी ताकतों से मुकाबला कर सकते हे

मंच के प्रदेश प्रभारी महेश चंद्र माहेश्वरी द्वारा अपने उद्बोधन ने कहा की मेरे देशवासियों से मेरा निवेदन है कि देश में रहने वाले अपने परिवार रिश्तेदार एवं दोस्तों से निवेदन करें कि देश में बनाई गई चीजों का इस्तेमाल करें लोकल फॉर लोकल इस की देश को बहुत जरुरत हे अगर हम अपने देश में बनी हुई वस्तुओं का इस्तेमाल करेंगे जिससे हमारा देश मजबूत बनेगा और दूसरे देशों का दबाव हम पर नहीं रहेगा। जो 50% टैक्सलगा कर विदेशी ताकत हमे दबाने की कोशिस करति हे वो नहीं कर पाएंगे

मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाभऊ भदाने ने कहा हमारा देश अब आगे बड रहा हे विदेशो मे नाम चल रहा हे कुछ देश जलन भवना के कारण देश मे आनेवाली वस्तु ओ पर जो टेक्स लगारहे हे देश क़ो दबा ने की कोशिश मे लगेहे उनसे मेरा और मंच का निवेदन हे अपनीदेश मे बनने वाली वस्तु ओका ही रस्तेमाल करें मंच के जिला अध्यक्षच मुकेश जी निगम दुवारा बताया गया की हमारे पूर्वजों के बलिदानो त्याग और समर्पण के करण हमें यह आजादी मिली हे जबसे नरेन्द्र मोदी देश के प्रधान मंत्री बने हे आजादी का महत्व क्या होता हे पता चला हे देश विदेश मे भारत का सम्मान बढ़ाया हे विदेशी ताकतों का सामना किया हे देश से आतंक वाद का खात्मा किया और मिशन सिंदूर जैसे मिशन चलाये हे । देश मे बनी हुई वस्तुओं का उपयोग करें स्वदेशी रहे तत्पश्चात नरेंद्र मोदी विचार मंच मिशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय रवि जी चाणक्य भाई साहब के जन्म दिवस परबच्चों में फलों का वितरण किया गयाअंत मे आभार शैलेश जी बिजवा दुवारा माना गया

ईस अवसर पर मंच के जिला महामंत्री प्रवीण जी टाक

नगर अध्यक्ष शैलेश जी बिजवा

युवा मोर्चा जिला प्रभारी मुरलीधर वैष्णव,

युवा मोर्चा विधानसभा प्रभारी देवांग पवार

धार विधानसभा अध्यक्ष ताजू जी वसुनिया ठेकेदार

रमेश चंद्र उपाध्यक्ष जिला युवा मोर्चा गणेश राठौड़ युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष। प्रताब जी बढ़तीया

नगर उपाध्यक्ष शेखर चौहान ठेकेदार नगर सचिव लक्ष्मी नारायण बुंदेला नगर महा मंत्री कुलदीप प्रजापत युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष त्रिलोक चौहान 29 वार्ड अध्यक्ष मुकेश जी योगी वार्ड क्रमांक 7 के अध्यक्ष प्रताप जी गोसेवक धार विधानसभा मुख्य शाखा उपाध्यक्षमौजूद रहे यह जानकारी नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला मीडिया प्रभारी हरीश आर्य द्वारा दी गई

Back to top button
error: Content is protected !!