A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशशहडोल

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोतीउर्रहमान का वीरता पदक (गेलेंट्री मेडल) से हुआ सम्मान, मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी

*अनूपपुर* पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोतीउर्रहमान को 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में डॉ. मोहन यादव, माननीय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन द्वारा वीरता पदक (गेलेंट्री मेडल) से सम्मानित किया गया।

श्री मोतीउर्रहमान, वर्ष 2023 में हॉक फोर्स, बालाघाट में कमाण्डेंट के पद पर पदस्थ रहे। इस दौरान जिला बालाघाट के कान्हा वन क्षेत्र में भारी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी के संबंध में लगातार खुफिया जानकारियां प्राप्त हो रही थीं। इन खुफिया जानकारियों की पुष्टि करने के लिए कमान अधिकारी हॉक श्री मोतीउर्रहमान द्वारा विशेष आपरेशन समूह (एस.ओ.जी.), बैहर को कान्हा वन क्षेत्र भेजकर माओवादियों की योजना के बारे में जानकारी जुटाई गई। श्री मोतीउर्रहमान द्वारा प्राप्त खुफिया जानकारी की विभिन्न स्रोतों के माध्यम से क्रास चेक करने और कान्हा जंगल के कंडला फोरेस्ट गांव क्षेत्र में माओवादियों के छिपने के संभावित स्थानों की जानकारी एकत्र कर योजनाबद्ध तरीके से पुलिस टीमों को दो भाग में विभाजित कर कडला फोरेस्ट गांव के आस-पास के वन क्षेत्रों में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया। दिनांक 22 अप्रैल 2023 के लगभग 03.00 बजे जब पुलिस टीमें कडला फोरेस्ट गांव से बालधा फोरेस्ट कैंप की ओर बढ़ रही थी, तो पहले से घात लगाकर बैठे माओवादियों ने पुलिस टीम पर अचानक भीषण गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस टीमों ने तत्काल, जो कोई भी कवर वहां मौजूद था, ले लिया और माओवादियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, परंतु माओवादियों द्वारा चेतावनी को नजरअंदाज कर लगातार अंधाधुंध गोलीबारी जारी रखी और उन्होंने अपना निशाना सीधे चेतावनी वाले स्रोत की ओर मोड़ दिया था।

Related Articles

कमान अधिकारी हॉक श्री मोतीउर्रहमान द्वारा तत्काल स्थिति का आंकलन कर दोनों दिशाओं से माओवादियों की ओर आगे बढ़ने के लिए एक घात-रोधी युक्ति अपनाते हुए उपलब्ध पुलिस बल के साथ अदम्य साहस का प्रदर्शन कर अपनी निजी सुरक्षा की परवाह किए बिना अपने कवर से बाहर निकलकर बरसती हुई गोलियों की ओर रेंगते हुए आगे बढ़ने और गोलीबारी से बचते हुए अपनी जान को खतरे में डालकर जवाबी गोलीबारी कर आगे बढ़ते हुए विलक्षण युद्ध-कौशल का प्रदर्शन किया गया। उक्त साहसिक रणनीतियों के परिणामस्वरूप 14-14 लाख रूपये के ईनामी 02 खूंखार माओवादियों को सफाया करने में सफलता प्राप्त की व उक्त मारे गये माओवादियों के कब्जे से घातक हथियार बरामद किए गए।

इस आपरेशन में, श्री मोतीउर्रहमान तत्कालीन कमाण्डेंट, हॉक फोर्स, बालाघाट द्वारा प्रदर्शित अदम्य वीरता, साहस और उच्चकोटि की कर्तव्यपरायणता के लिए राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा वीरता पदक (गेलेंट्री मेडल) प्रदान किए जाने की अधिसूचना दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को जारी की गई थी। 15 अगस्त 2025, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित पदक अलंकरण समारोह में श्री मोती उर रहमान, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को माननीय डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन द्वारा पुलिस वीरता पदक (गेलेंट्री मेडल) से सम्मानित किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!