
रिपोर्ट – आरिफ खान आगर मालवा
आगर मालवा – देशभर में स्वाधीनता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आगर मालवा के गांधी उपवन में सुबह 8 बजे नपाध्यक्ष निलेश पटेल ने ध्वजारोहण कर सलामी दी, उपस्थित समुदाय ने राष्ट्रगान गाया। नपाध्यक्ष निलेश पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि उनके कार्यकाल को तीन वर्ष पूरे हो गए हैं, इस दौरान उनके द्वारा नगर के सभी वार्डों में विकास कार्य करवाए गए है, शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले मोतीसागर और रत्नसागर तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है।
उन्होंने संकल्प लिया कि शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, उनके कार्यकाल में सभी पार्षदों, नगरपालिका कर्मचारियों और आम जनता के मिले सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान पार्षद गण, नगरपालिका कर्मचारी और आमजन मौजूद रहे।