
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
डीग एवं कामा क्षेत्रों में “ऑपरेशन एंटीवायरस 2.0” के तहत पिछले 10 दिनों में साइबर ठगी के दर्ज प्रकरणों मे फरार चल रहे एवं साईबर ठगी से ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हुए 248 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया साथ ही उनके कब्जे से बरामद हुए 104 मोबाईल, साइबर ठगी में प्रयुक्त 183 सिमकार्ड एवं फर्जी सिमकार्ड, 8 एटीएम कार्ड व 2 वाहन भी जप्त किये गए है।
प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में गैर कानूनी तरीके से सिम बेचान कर रहे सिम विक्रेताओ के विरुद्ध भी कार्रवाई के साथ साइबर ठगी में लिप्त ऐसे ई-मित्र संचालक जो ठगी की राशि को परिजनों के अकाउंट में पैसा डालते हैं वे पुलिस के रडार पर हैं जिन्हें चिन्हित किया जा रहा है साथ ही साइबर ठगी से अर्जित संपत्ति को भी धारा 107 के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।