
*श्री जय कुमार बरकड़े बने भोपाल संभाग मीडिया प्रभारी*
राहुल सेन मांडव
मो 9669141814
इंदौर न्यूज। सर्व समाज जनसेवक संगठन के प्रदेश कार्यालय, इंदौर में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भोपाल से पधारे *श्री जय कुमार बरकड़े* को संगठन की परंपरा अनुसार दुपट्टा पहनाकर *भोपाल संभाग मीडिया प्रभारी* के पद पर मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय *श्री रघुवीर सिंह श्रीवास, प्रदेश सचिव श्री सुभाष वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मुकेश रोकड़े* एवं *प्रदेश कार्यालय सचिव श्री अमित त्यागी* उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने श्री बरकड़े को शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा जताई कि वे एक समर्पित जनसेवक के रूप में पीड़ित मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे और संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का सतत प्रयास करेंगे