
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश नगदे बेतुल
- बेतुल जिले के शाहपुर नगर परिषद में रेत का अभैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा थाने के सामने से हि वाहन निकल जाते हैं पर शाहपुर थाना कि पुलिस उन्हें रोककर पुछना भी पसंद नहीं करती 26 मई कि रात्रि में टेमनी निशाना में यहां देखने को मिला कि इटीपी बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम कि ओर रेत के चार डंपर भरे जा रहे शाहपुर से अभी कुछ दिन पहले ही बेतुल कलेक्टर ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर बड़ी कारवाई शाहपुर में कि जिसमें दो लोगों पर मामला बना ओर मशीन भी जप्त कि उसके बाद भी अभैध रेत का परिवहन शाहपुर में थमने का नाम नहीं ले रहा जिसे लेकर शाहपुर नगर परिषद के अध्यक्ष विक्की नायक ने भी खनीज विभाग शाहपुर ओर विधायक गंगा उईके को अवगत कराया वहीं शाहपुर पुलिस भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही उनके थाने के सामने से ही रेत के अभेद डंपर भरकर रोज निकल रहे पर शाहपुर थाना पुलिस मुकदर्शक बनी बेठी हैं