A2Z सभी खबर सभी जिले कीकुशीनगर

 अपनी मांगो लेकर संघर्ष समिति नयी सरकार पर नयी रणनीति के साथ बनाएगी दबाव ,जबतक पूरी नहीं होंगी मांगे जारी रहेगा निगम कर्मियो का संघर्ष :चंद्रशेखर पाठक 

कसया, कुशीनगर , राष्ट्रीय संघर्ष समिति जनपद इकाई कुशीनगर  कर्मचारी पेंशन योजना -95 व अन्य मांगो कों लेकर लगातार संघर्षरत है l सोमवार कों निगम के सेवा निवृत कर्मीयों ने अपनी मांगो कों लेकर  रोडवेज बस स्टेशन कसया के प्रतीक्षा हॉल में राधा कृष्ण मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आहूत  की और सरकार से अपनी मांगो कों मनवाने के लिए आगे की नयी रणनीति पर विचार विमर्श किए l इस दौरान मंडल समन्वयक चंद्रशेखर पाठक ने कहा कि ज़ब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सेवा निवृत निगम  कर्मियों का संघर्ष जारी रहेगा l उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र में पुनः  नयी सरकार बनी है हम भी नयी रणनीति के साथ सरकार का घेराव करेंगे और अपनी मांगो कों मनवाने के  लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे l  बैठक कों  मंडल सचिव बीपी मिश्रा,जिलाध्यक्ष कुशीनगर गोपाल प्रसाद, जिलाध्यक्ष देवरिया नसरुल्लाह अंसारी आदि ने भी अपने – अपने विचार रखें l बताते चले कि  निगम के सेवा निवृत  कर्मचारी 7500 व  डीए , मेडिकल सुविधा और  95 के पहले सेवा निवृत कर्मचारियों के लिए  पाँच हजार रूपये प्रति माह करने की लगातार वर्षो से  मांग कर रहें हैं l इस दौरान तहसील अध्यक्ष कसया शफीक अहमद, मंत्री जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव, छेदी प्रसाद( जय गुरुदेव), रामबेलास यादव आदि सहित कॉफी संख्या में सेवानिवृत निगम कर्मी उपस्थित रहें l

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!