
![]()
मैहर, नाग पंचमी के पावन अवसर पर मैहर जिले में बजरंग अखाड़ा परिवार द्वारा पारंपरिक रूप से आयोजित विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन इस वर्ष भी धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के जाने-माने पहलवानों सहित भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही।
इस दंगल के अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी. धर्मेश घई आर.के. सिंह, अरुण तनय द्वारा, केशव प्रसाद चौरसिया, नागेंद्र नाथ, नरेश चौधरी, आयोजक के द्वारा पत्रकारों का श्रीफल एवं साल भेटकर सम्मान किया है। साथ ही कुर्वान, पहलवान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की गरिमा में चार चांद लगाते हुए सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
दंगल के निर्णायक के रूप में मोहन और हिटलर पहलवान दिनकर ने निष्पक्ष भूमिका निभाई। अखाड़े में पहलवानों ने शानदार दांव-पेंच दिखाकर दर्शकों को रोमांचित किया और खेल भावना से मुकाबले को स्मरणीय बना दिया जीतने वाले पहलवानों को नगद इनाम दिया गया।
मैहर पुलिस प्रशासन की तरफ से जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी
कार्यक्रम का आयोजन बेहद सफल और सुव्यवस्थित रहा, जिसके लिए बजरंग अखाड़ा परिवार की सराहना की गई। स्थानीय नागरिकों ने भी इस आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाई और परंपरा को जीवंत बनाए रखा।