A2Z सभी खबर सभी जिले की

निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र, पशुपालन विभाग ने जिले में सूकर पालन प्रशिक्षण केन्द्र छेरत एवं कुलवा गौशाला का किया स्थलीय निरीक्षण

प्रेस विज्ञप्ति

 

 

Related Articles

 

निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र, पशुपालन विभाग ने जिले में सूकर पालन प्रशिक्षण केन्द्र छेरत एवं कुलवा गौशाला का किया स्थलीय निरीक्षण

 

 

 

सूकर पालन प्रशिक्षण के 62 प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

 

 

 

मण्डल के सभी सीवीओ के साथ की विभागीय समीक्षा बैठक

 

 

 

मण्डलायुक्त से भेंट कर 23 जुलाई से आरम्भ होने वाले रोग नियंत्रण टीकाकरण अभियान की दी जानकारी

 

 

 

मण्डल में 2958400 एवं अलीगढ़ के लिए 1128000 डोज एफएमडी वैक्सीन उपलब्ध

 

 

 

अलीगढ़ 19 जुलाई 2024 (सू0वि0): निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र, पशुपालन विभाग लखनऊ डा0 राजीव कुमार सक्सैना द्वारा जिले में सूकर पालन प्रशिक्षण केन्द्र छेरत एवं कुलवा गौशाला का स्थलीय भ्रमण करने के साथ ही विभागीय समीक्षा बैठक की गई। भ्रमण के दौरान निदेशक द्वारा सम्भागीय सूकर प्रजनन केन्द्र एवं सेन्ट्रल डेयरी फार्म सीडीएफ छेरत के साथ ही गुरसिकरन प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सूकरों के रखरखाब संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने सूकर पालन प्रशिक्षण केन्द्र में संचालित सूकर पालन प्रशिक्षण के 62 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

 

निदेशक द्वारा अलीगढ़ मण्डल के अपर निदेशक पशुपालन प्रमोद कुमार समेत चारों जिलों के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों, उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों पशु चिकित्साधिकारियों के साथ मण्डलीय समीक्षा बैठक की गई। अपर निदेशक पशुपालन ने अवगत कराया कि पशुओ की ईअर टैगिंग मद में मण्डल में अब तक 4144780 पशुओं एवं जनपद अलीगढ़ में 1606532 पशुओं में ईअर टैग लगाये जा चुके है। मण्डल में 31 मोबाईल वेटनरी यूनिट/वाहन एवं अलीगढ़ जिले में 13 मोवाइल वेटनरी यूनिट वाहन उपलब्ध हैं। टोल फ्री नंबर 1962 पर पशुपालकों से प्राप्त कॉल पर उक्त वाहनों के माध्यम से पशुपालक के घर पर बीमार पशुओं का उपचार किया जा रहा है। बैठक में विभागीय चार चिन्हित कार्यक्रमों यथा- पशु चिकित्सा, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान एवं टीकाकरण कार्यो की समीक्षा की गई और कार्यक्रमों के ससमय प्रगति के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये।

 

बैठक के उपरान्त निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र डा0 राजीव कुमार सक्सैना द्वारा मण्डलायुक्त संगीता सिंह से भेंट कर 23 जुलाई से आरम्भ होने वाले खुरपका-मुहपका (एफ0एम0डी0) रोग नियंत्रण टीकाकरण अभियान के सम्बन्ध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान में अलीगढ़ मण्ड़ल के लिए 2958400 डोज वैक्सीन व जनपद अलीगढ़ के लिए 1128000 डोज एफ0एम0डी0 वैक्सीन प्राप्त हुई है। अभियान के अन्तर्गत पशुपालकों के घर-घर जाकर टीमों द्वारा पशुओं में टीकाकरण किया जायेगा। जनपद अलीगढ़ में टीकाकरण के लिए 44 टीमें गठित की गई है।

 

इस मौके पर अपर निदेशक पशुपालन डा0 प्रमोद कुमार, सीवीओ डा0 दिवाकर त्रिपाठी के साथ मण्डल के अन्य मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी एवं पशुचिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे

 

Back to top button
error: Content is protected !!