उत्तर प्रदेशशाहजहाँपुर

**पति-पत्नी के विवाद ने पकड़ा हिंसक मोड़, कचहरी परिसर में चले नुकीले हथियार**

**पति-पत्नी के विवाद ने पकड़ा हिंसक मोड़, कचहरी परिसर में चले नुकीले हथियार*
—दो लोग घायल, तीन आरोपी हिरासत में; कचहरी में अफरा-तफरी, वकीलों ने सुलझया मामला
शाहजहाँपुर। जनपद न्यायालय परिसर शुक्रवार को उस समय रणभूमि में तब्दील हो गया, जब एक पति-पत्नी के आपसी विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया। मामला थाना मिर्जापुर क्षेत्र के उदरपुर भूरा निवासी दंपती से जुड़ा है, जिनके बीच पारिवारिक मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। दोनों पक्ष अपने-अपने समर्थकों के साथ कचहरी परिसर पहुंचे थे, जहां किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया और एक पक्ष ने नुकीले हथियार से हमला कर दिया, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने तत्काल हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग किया। कचहरी गेट पर तैनात पुलिस बल ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए तीन हमलावरों को हिरासत में ले लिया। घायलों को मौके से उठाकर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया कि “कचहरी परिसर में हुए विवाद के मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है, तथा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच हुई हाथापाई और हमले की तस्वीरें साफ देखी जा सकती है।
घायल हुआ युवक

Back to top button
error: Content is protected !!