
कोरापुट, ओडिशा — कोरापुट जिले के सेमिलिगुड़ा ब्लॉक अंतर्गत दूधारी ग्राम पंचायत के पास स्थित कारांडी नंदी नदी में एक व्यक्ति के डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मरिचीमाल पंचायत के डुमागुड़ा गांव निवासी जय मोइरा (उम्र 50 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, जय मोइरा किसी कार्यवश दूधारी गांव जा रहे थे, इसी दौरान नदी पार करते समय वह बह गए। घटना के बाद से ही उनके परिजन और गांववाले लगातार तलाश में जुटे हुए थे।
जब उन्हें नुआपुट गांव के पास खोजने में सफलता नहीं मिली, तब मामले की सूचना दामनजोडी थाना पुलिस को दी गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जब खोजबीन की गई, तब कारांडी नदी से उनका शव बरामद किया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरापुट के शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल हॉस्पिटल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा, ऐसी जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है।
इस दुखद घटना पर गांव के सम्मानित नागरिकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है और सरकार से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की अपील की है।