
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
दडीग जिले के कामा क्षेत्र में खंडेलवाल वैश्य समाज कामां के कोषाध्यक्ष,अपना घर सेवा समिति कामां के लगनशील सदस्य,जॉइंट्स ग्रुप ऑफ कामवन के मुख्य स्तम्भ हँसमुख स्वभाव के धनी, हरप्रसाद नाटाणी का जन्मदिन मनाया जा रहा है ! आज सुबह से ही उनके घर उनके प्रेमीजन, समाज के प्रबुद्ध जन, आमजन उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेसित कर रहे हैं! जॉइंट्स ग्रुप के अध्यक्ष खेमराज मातुकी वाले ने बताया कि नाटाणी समाज मे होने वाले प्रत्येक कार्य में अपनी सेवा देते रहते हैं उन्होंने बताया कि अपना घर सेवा समिति जो कि नाम से ही जानी जाती है वहाँ भी वो अपनी निरन्तर सेवा देते रहते हैं में उनको उनकी स्वास्थ्य की दीर्घायु होने व जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं कोटि-कोटि बधाइयाँ प्रेसित करता हूं !