
अंबेडकर नगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर में बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ। टीबी व चेस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. मुकुल सक्सेना को चिकित्साधीक्षक बनाया गया। इसके साथ ही मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. बृजेश को मेडिसिन विभाग का विभागाध्यक्ष बना दिया गया।राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर में चिकित्सा व्यवस्था को और भी बेहतर बनाए जाने के लिए प्राचार्य डॉ. अमीरुल हसन ने बुधवार को कई प्रशासनिक फेरबदल किए। उन्होंने सर्जरी विभाग विभाग के डॉ. नवीन चौधरी को मेडिसिन व सर्जिकल स्टोर का प्रभारी बना दिया। डाॅ. मुकेश राना को मेडिसिन में क्रय विभाग का सचिव बनाया गया है। प्राचार्य ने इस बीच कहा कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार ठोस कदम उठाए जाते रहेंगे। इसके लिए जो भी जरूरी कदम उठाना होगा वह सब किया जाएगा।