A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

ग्राम डेडगाव में 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ दिनांक 4 जुलाई शुक्रवार से

रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत Mob.No.9179977597

मनावर। (जिला धार) शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में ग्राम सिंघाना में पच कुंडी गायत्री महायज्ञ एवम अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकंज के तत्वावधान में ग्राम डेडगाव में 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ दिनांक 4/7/25 शुक्रवार से 7/7/25 सोमवार तक सम्पन्न होगा।

यज्ञ की तैयारी के लिए डेडगांव के गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य सुनील ठाकुर के साथ कार्यकर्ताओ ने 51 गावो मे संपर्क कर दिपयज्ञ के माध्यम से निमंत्रण दिया।

वही ग्राम सिंघाना में भी गायत्री परिवार के कार्यकर्ता सहदेव पाटीदार, राकेश राठौड़, संतोष मंडलोई, महेश राठौड़ द्वारा सिंघाना क्षेत्र के 35 गावो मे पंच कुंडी यज्ञ एवं रात्रिकालीन दीपयज्ञ प्रवचन का निमंत्रण दिया गया।

गायत्री परिवार के तहसील संयोजक गिरधारी लाल मालवीय ने बताया कि ग्राम डेडगांव और सिंघाना में गायत्री परिवार के वरिष्ठ एवम देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा.चिन्मय पंड्या आ रहे हैं। जिनके द्वारा परम पूज्य गुरुदेव, एवम माताजी के प्रतीक प्रखर प्रज्ञा, श्रजल श्रद्धा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

साथ ही कन्या कौशल, किशोर कौशल कार्यशाला, नारी जागरण, आओ गड़े संस्कारवान पीढ़ी आदि विषयों पर उद्बोधन होगा।

गायत्री परिवार के जिला संयोजक हीरालाल पाटीदार ने बताया कि मनावर तहसील के ग्राम सिंघाना एवं डेडगांव में चार दिवसीय यज्ञ के लिए गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओ द्वारा पिछले एक माह से तैयारी की जा रही हैं। गांव गांव जाकर गायत्री परिवार का संदेश दिया जा रहा है।

कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। दिनांक 4/7/25 शुक्रवार को कलश यात्रा के माध्यम से दोनो जगह भव्य शुरुआत होगी। जिसमे उपस्थित मातृ शक्ति माता, बहनों की बड़ी संख्या में कलश यात्रा निकाली जाएगी।

यज्ञ की पूर्णाहुति दिनांक 7/7/25 को होगी साथ ही दोनो ग्राम में कार्यक्रम के समापन पर भंडारा आयोजित किया गया है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!