A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबलिया

ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग…..

पंकज मास्टर(अखंड भारत न्यूज)





बरसात शुरू होते ही बिजली की कमी से बढ़ती परेशानी सरकार और विभाग का पोल खोल कर रख दिया हैं l  जिले के बैरिया विधानसभा क्षेत्र के कोटवा ग्राम सभा की हैं जहाँ आये दिन लोग हमेशा बिजली से परेशान हैं l अधिशाषी अभियंता, पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम, बलिया को ग्राम सभा कोटवा के शिवजी सिंह के साथ दर्जनों कनेक्सन धारी ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए पत्र देखकर मांग किया। श्री सिंह ने बताया कि मेरे गाँव कोटवां में बुढ़वा महादेव जी (शिवाला) का मंदिर है जहाँ पर 10 के०वी० ट्रासफार्मर लगा हुआ है। जिससे मंदिर पर और कई मंदिरों पर बिजली आपूर्ति की जाती है और उसी ट्रांसफार्मर से गांव के दर्जनों कनेक्सन धारी का विद्युत आपूर्ति होती है, जिसके चलते यह ट्रांसफार्मर पर अधिक अतिभार की वजह से आए दिन खराब हुआ रहता है और हम सब उपभोक्ताओं को गर्मी के इस मौसम में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है इस लिए 10 के0वी0 के ट्रांसफार्मर के जगह पर 25 के०वी० का ट्रांसफार्मर लगवाया जाय जिससे बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से मिल सकें।

 


 

 

Related Articles

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!