A2Z सभी खबर सभी जिले की

शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर सारण में 21 जून को समाहरणालय पर धरना

जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा — शिक्षकों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं,अब होगा निर्णायक आंदोलन

छपरा :-

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ, सारण की एक अहम बैठक मंगलवार को शहर के अंबेडकर भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से रणजीत सिंह एवं सत्यनारायण शाह ने की जबकि संचालन इंद्रजीत महतो एवं हवलदार मांझी ने किया। बैठक में आगामी 21 जून 2025 को शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के समाधान हेतु समाहरणालय, छपरा के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति, विशिष्ट शिक्षकों की सेवा निरंतरता, विद्यालय अध्यापकों की वेतन विसंगति, एच.आर. एम.एस. ऑनबोर्डिंग में आ रही समस्याओं, लंबित वेतन-एरियर भुगतान, प्रधानाध्यापकों की पदस्थापन एवं स्थानांतरण, शनिवार हाफ डे सहित कई अहम मांगों को लेकर यह धरना आयोजित किया जा रहा है।प्रदर्शन के पश्चात मांग पत्र जिला पदाधिकारी महोदय को सौंपा जाएगा।

इस बैठक में मुख्य रूप से सत्य नारायण साह,संजय यादव, इंद्रजीत महतो,हवलदार मांझी,निजाम अहमद, सूर्यदेव सिंह,अनुज यादव,विनायक यादव,रणजीत सिंह,संजीव कुमार पांडेय,सूर्यदेव सिंह,मुकेश कुमार,मिथलेश सिंह,फिरोज इकबाल, प्रदीप सिंह,विनायक यादव,दीनानाथ पंडित,पंकज प्रकाश सिंह,जयप्रकाश तिवारी,नरेंद्र यादव,परशुराम सिंह,निर्मल पांडेय,प्रवीण सिंह,सुमन कुशवाहा सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे। इस बैठक की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी पीयूष तिवारी ने दी ।

 

Back to top button
error: Content is protected !!