A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउज्जैनउमरियाकटनीक्राइमछिंदवाडाजबलपुरभोपालमध्यप्रदेश

उमरिया

खाश रिपोर्ट संवाददाता दशरथ प्रसाद गौतम

उमरिया जिला की खाश रिपोर्ट वन्दे भारत न्यूज संवाददाता दशरथ प्रसाद गौतम उमरिया जिला में हो रहा है भ्रष्टाचार कोई भी अधिकारी सुनने को नहीं हो रहे हैं तैयार माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी का कहना है की जनता को परेशान नही किया जाए लेकिन उमरिया जिला में बैठे जिम्मेदार अधिकारी जनता हो रहीं है परेशान कोई भी अधिकारी सुने को तैयार नही है आज दिनांक तक जानता कोट के चक्कर लगा लगा कर परसन हो रही है उस के बाद भी ना तो पुलिस एक्सन लेती ना ही तहसील दर नही मानिये कलेक्टर साहब नही S D M साहब इस प्रकार जनता काफी दिक्कत में है 17/4/2023 को आदेश जारी हुआ था कब्जा दिलाने का लेकिन कोई भी अधिकारी के द्वारा ना तो कब्जा दिलाया गया ना कि किसी प्रकार से एक्शन लिया गया आवेक गुरु प्रसाद गौतम को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिम्मेदार अधिकारी कोई भी एक्सन नहीं लिए गया है जोकि सीएम हेल्पलाइन शिकायत भी किया गया है उसमें भी कोई निराकरण नहीं आया जो की शिकायत लेवल 3 अधिकारी के पास प्रेषित है जोकि शिकयत 4 माह से चल रही है लेकिन निराकरण नही हुआ ऐसे में कैसे होगा देश का विकास जनता जवाब माग रहीं है
आय दिन उमरिया जिला में हो रहा खून खरब सिर्फ न सिर्फ अधिकारीयो के वजह से क्यो की टाईम से कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं आज के डेट देखा जाये तो उमरिया का सबसे पहले नाम आये गया जीतना लापरवाही उमरिया जिला में है शायद उतना क्राइम किसी जिले में नहीं है इसका में कारण है अधिकारियों की लापरवाही माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते हैं कि उमरिया जिला को बहुत ज्यादा जरूरत है सुधार लाने को एवं सुविधा प्रदाय करने को

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!