छत्तीसगढ़देश

5 साल की बच्चे की मौत, परिवार को सांत्वना देने पहुंचे सांसद भोजराज नाग

किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर आप हम लोगों से संपर्क करें। घटना स्थल तक जाकर स्वयं देखा और दु:ख जाहिर की

 

कांकेर!विकासखंड दुर्गूकोंदल में शनिवार को दु:खद घटना की खबर मिलते ही सांसद भोजराज नाग ने कार्यकर्त्ताओं के साथ मृतक के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त किया। सांसद ने कहा कि कठिन समय में आपके लिए शांति और आराम की कामनाएं कर रहा हूं।इतनी कम उम्र में अचानक चले जाना सबके लिए बहुत बड़ा सदमा है। आपकी किसी भी ज़रूरत के लिए हम मौजूद हैं, आपके दर्द के लिए बहुत खेद है।किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर आप हम लोगों से संपर्क करें। घटना स्थल तक जाकर स्वयं देखा और दु:ख जाहिर किया। इस अवसर पर देवेंद्र टेकाम, पीलम नरेटी, विकास राजु नायक, बिदेसिंह कल्लो, शकुंतला नरेटी, अशोक जैन, शिरो कोमरे, रामचंद्र कल्लो, सतीश जैन, फूलसिंह मंडावी, सोमल जैन, अनिल उइके, नरेश कोमरा शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!