
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 के अन्तर्गत दिनांक 24/05/2025 को दर्दनाक सड़क दुर्घटना डी. पो. के पास सरायपाली में हो गया जिनके मौके पर किशन भोई, अनीश बांक की मृत्यु हो गया ईलाज हेतु ले जा रहे मनीष बांक की रास्ता में मृत्यु हो गया ईलाज के दौरान दो दिन बाद गोपाल कुडाकू की मृत्यु हो गई मृतकों में ग्राम बेलमुंडी के मनीष बांक, अनीश बांक, किशन भोई, गोपाल कुडाकू जिनके सात दिनिया कार्यक्रम में शामिल हुई परिवार जनों से भेंट कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी एवं श्रद्धांजलि अर्पित की साथ में सरपंच महेश पटेल, जलगढ़ सरपंच प्रतिनिधि लिंगराज साहू, उप सरपंच महेद्र पटेल,भाजपा कार्यकर्ता, गिरीश साहू, प्रसन्न प्रधान,शंकर भोई, विजय प्रधान, शंकर मेहेर , श्याम लाल निषाद, रोहित बरिहा, श्रीधर भोई, सोमनाथ पटेल, उत्तर बारिक, शत्रुघन भोई, राम लाल भोई, विशिकेशन भोई, नरेश महापात्र, संजय चौधरी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे