A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

ग्राम बहाना में पानी का संकट गहराया

लोकेशन जिला राजगढ़ ब्यावरा मध्य प्रदेश सारंगपुर भ्यानासंवाददाता फूलचंद अहिरवार*भ्याना में गहराया जलसंकट, नहीं ले रहा कोई सुध**सारंगपुर जनपद की ग्राम पंचायत भ्याना का है पूरा मामला*भ्याना---
ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट एक गंभीर समस्या है, जिससे कई लोग पीने योग्य पानी तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
अब धीरे-धीरे तापमान बढ़ रहा है। वहीं दिन-प्रतिदिन गर्मी में भी इजाफा हो रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ-साथ हर कार्य के लिए पानी की आवश्यकता भी बढ़ती जा रही है। वहीं बढ़ती गर्मी के साथ क्षेत्र में इन दिनों पानी की पूर्ति करना मुश्किल हो रहा है।
नल-जल योजना से पेयजल सप्लाई शुरू करने के दांवे जल निगम ठेकेदार और संबंधित जिम्मेदार कर रहे है। लेकिन जमीनी हकीकत ये है। ग्राम भ्याना मे ग्रामीणों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है समय पर ग्रामीण बहुत ही परेशान है।
जल जीवन मिशन के तहत हर घर  नल कनेक्शन देने की सरकार की योजना ठेकेदार एवं अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण साकार नहीं हो पा रही है।
पानी न मिलने से ग्रामीण और महिलाएं दोनों ही परेशान हैं। पानी की कमी से रोजमर्रा के काम करना मुश्किल हो रहा है और दैनिक जीवन में परेशानी बढ़ रही है*इनका कहना है**लाखों रुपए लगा दिए पर नहीं मिल रहा अभी भी ग्रामीणों को पानी*महिलाओं के साथ पुरुषों को भी पानी के लिए प्रतिदिन परेशान होना पड़ता है। पुरुषों के साथ-साथ बच्चे भी दूरदराज से साइकिल से पानी भरकर प्रतिदिन देखने जा रहे है।जल निगम एवं ठेकेदार की लापरवाही से आज भी ग्राम भ्याना में पानी नहीं मिल रहा है। इसके चलते ग्रामीण बहुत ही परेशान है इस और जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।*अनार सिंह गुर्जर ग्रामीण*पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान, अधिकारियों को शिकायत देने के बाद भी नहीं हुआ समाधान
गांव की महिलाए खेतो से कई कई किलोमीटर दूर पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। पानी नहीं मिलने से लोग बहुत ही परेशान है। और हकीकत बात यह है कि इस और कोई भी ध्यान देना ही नहीं चाहता है।आपके द्वारा जानकारी मिली है भ्याना में ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। मैं अभी दिखावा लेता हूं। भ्याना मैं क्या परेशानी आ रही है।*एसके जैन महाप्रबंधक जल निगम*आपके द्वारा मामला मेरी संज्ञान में आया है। मैं अभी जल निगम विभाग को भेजता हूं। और भ्याना में पानी की व्यवस्था करवाता हूं।*महीप किशोर तेजस्वी जिला पंचायत सीईओ राजगढ़*

 

Back to top button
error: Content is protected !!