
भैरूथड़ा के नए प्रधान सूबेदार शेर सिंह और उनकी नई कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह ।
पटौदी गुरूग्राम // पत्रकार करण सिंह लखेरा
गुरु द्रोणाचार्य की पावन भूमि गुरुग्राम में आज अग्रवाल धर्मशाला में लखेरा समाज भैरू थड़ा के नवनियुक्त प्रधान श्री शेर सिंह जी एवं उनकी नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन प्रधान शेर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस शपथ ग्रहण समारोह में समारोह में सबसे पहले चैना कुशला माता का दीप प्रज्वलित कर आरती हुई । मंगल आरती के बाद लखेरा समाज के होनहार छात्र छात्राओं को जिनहोने 2023-2024 की 10वीं 12वीं कक्षा में 75% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं जिसमें साक्षी पुत्री करण सिंह लखेरा शेरपुर ने 80 % अंक प्राप्त करके लखेरा समाज का नाम रोशन किया है , वही मानसी पुत्री विकास लखेरा कोशली ने 78% अंक प्राप्त करके समाज का नाम रोशन किया दिनेश के लड़के ने जो नूरगढ़ से है उन्होंने 79 परसेंट अंक प्राप्त करके समाज का नाम रोशन किया । जो समाज के बच्चे किसी भी सरकारी क्षेत्र में कार्यरत है जैसे चंद्रशेखर पुत्र अशोक कुमार लखेरा शेरपुर ने पैरा कमांडो में जो अभी आगरा में कार्यरत है उन्होंने अपने माता पिता का गांव का और लखेरा समाज का नाम रोशन किया है और लक्ष्मण विहार से एक ही परिवार के तीन बच्चे जो की लेबर कोर्ट में ,लघु सचिवालय , पटवारी के सरकारी पदों पर 2024 -25 में लगे हैं उनका भी कार्यकारिणी के द्वारा सम्मान किया गया ।जिन्होंने किसी खेल / प्रतिस्पर्धा में मेडल जीतकर अपने समाज का नाम रोशन किया तथा समाज के वरिष्ठ बुजुर्ग पुरुष महिलाओं को सम्मानित किया गया। उसके बाद लखेरा समाज से वरिष्ठ पत्रकार करण सिंह लखेरा ,अशोक लखेरा ,धर्मेंद्र लखेरा रेवाड़ी ,रविंद्र कुमार चौहान भिवाड़ी जिला अलवर से जो पत्रकार है उनका भी कार्यकारिणी और भैरूथडा के प्रधान के द्वारा फूल माला पहनाकर ,पगड़ी पहनाकर और मोमेंट देकर सम्मान किया गया और उनका धन्यवाद किया कि आप समय-समय पर आकर समाज के कार्य को लोगों तक पहुंचाते हो और समाज का नई दशा व दिशा देते हो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इसी तरह समाज का नाम रोशन करते रहे ।इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हुए सभी थडो के प्रधान, दहमी थड़ा ,बिलाली थडा ,बागड़ थडा,दिल्ली थड़ा, बिरज थड़ा , गढ़ गंगा ,हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी ,सभी उपस्थित जिला इकाई कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लोगों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात भैरू थड़ा की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हुए सभी लोगों के लिए चाय पानी एवं भोजन की उचित व्यवस्था की गई । प्रधान शेर सिंह लखेरा ने कहा कि लखेरा समाज के कार्य में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी और समय-समय पर छात्रों को ,खिलाड़ियों को, सरकारी नौकरी में लगने वाले बच्चों को ,और विशिष्ट नागरिक, समाज सेवियों को समय-समय पर सम्मानित करते रहेंगे और समाज को नई बुलंदियों पर पहुंचाएंगे । समाज का कोई भी कार्य हो मैं सदैव तैयार रहूंगा । गढ़ गंगा के प्रधान राम मेहर ने आने वाली 5 जून को गढ़ गंगा में कार्यक्रम में आने के लिए सभी को निमंत्रण दिया और कहा कि सभी लोग समाज के कार्य हेतु गढ़ गंगा में पहुंचे । इस अवसर पर प्रधान शेर सिंह ,पूर्व प्रधान हैड मास्टर राजेश कुमार बचीणी,सुरेंद्र बागड़ी ,अभय प्रधान, प्रेम लखेरा ,धर्मेंद्र लखेरा ,रविंद्र कुमार चौहान करण सिंह लखेरा, अशोक लखेरा ,कैलाश लखेरा, नरेश लखेरा, गुरदास लखेरा, विकास लखेरा कोशली ,दिनेश लखेरा, मुकेश लखेरा, संजय लखेरा ,बलराम लखेरा ,हरिराम लखेरा ,दीपक लखेरा, सोनू लखेरा ,बिट्टू लखेरा, यश लखेरा ,मीर सिंह लखेरा जितेंद्र लखेरा, प्रवीण लखेरा ,नसीब आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।