
सराय अकिल थाना क्षेत्र में आखिर कौन है बबलू यादव जो चंद दिनों में दूसरे जनपद से आकर गरीबों के विवादित जमीनों को कब्जाकर अवैध प्लाटिंग कर खड़ा किया करोड़ो का साम्राज्य
संवाददाता:प्रभाकर मिश्र/अखंड भारत न्यूज़
कौशांबी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के पटेल चौराहा से लेकर करन चौराहा तक गरीबों की करोड़ों रुपये की जमीन पर अवैध कब्जे का खेल खुलेआम चल रहा है। बताया जा रहा है कि रायबरेली जनपद का रहने वाला बबलू यादव नामक व्यक्ति कौशांबी में आकर विवादित जमीनों पर कब्जा करने का धंधा बेखौफ तरीके से चला रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बबलू यादव ने अपनी दबंगई के बल पर न केवल स्थानीय पुलिस बल्कि राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों को भी अपने प्रभाव में ले लिया है। परिणामस्वरूप, पटेल चौराहा से करन चौराहा तक की बेशकीमती जमीनों पर अवैध कब्जे और अवैध प्लाटिंग का साम्राज्य तेजी से फैलता जा रहा है। आरोप है कि गरीब और असहाय लोगों की जमीन को जबरन कब्जा कर उनके सपनों को रौंदा जा रहा है। शिकायतों के बावजूद पुलिस-प्रशासन द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। कई पीड़ित परिवार न्याय की आस लगाए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन रसूखदार दबंग के आगे उनकी आवाजें दबा दी जाती हैं। यह गंभीर सवाल उठता है कि आखिर प्रशासन कब तक भूमाफियाओं की इस गुंडागर्दी को अनदेखा करता रहेगा क्या गरीबों की जमीन पर इस तरह खुलेआम कब्जा करना कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती है।