A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

खबरे मेरे जिले की,हैंडीकराफट मेला लगा नागपुर रोड छिंदवाडा पर

विभिन्न प्रांतो की दुकान लगी

छिंदवाड़ा से नागपुर रोड में कामठी ज्वेलर्स के पास हैंडीक्राफ्ट मेला लगा है जहां पर विभिन्न प्रकार की दुकान ग्राहकों के लिए खोली गई है जिसमें हैंडीक्राफ्ट ड्रेस लेडीज आइटम राजस्थानी जूती बच्चों के लिए कपड़े आयुर्वेदिक दवा एवं हस्त शिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी लगी है जो कि लोगों के लिए मनमोहन शाम होते अभी बाजार सज जाते हैं जहां पर राजस्थानी गुजराती व्यंजन एवं मुरब्बा अचार का स्टॉल हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी तथा बच्चों के आइटम लोगों को मनमोहक एवं वाजिद दामों में मिल रहे हैं,,,,,,
दुकान संचालक रमेश गजभिए ने बताया है कि जहां प्रदर्शनी लोगों को मनमोहक एवं आकर्षित बनती है जहां पर हर तरह के राजस्थान गुजरात असम मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ आदि के व्यापारी अपने प्रदर्शनी छिंदवाड़ा पर लगाए हुए हैं ।
यह प्रदर्शनी लगभग दो महा छिंदवाड़ा वासियों के लिए खोली गई है मेला समिति के अध्यक्ष ने बताया है कि अधिक से अधिक लोगों को हम बेहतर सुविधाएं एवं वास्तु आयुर्वेदिक एवं हानिकारक रहित उपलब्ध कारण।।।।
इसी क्रम में गर्मी के मौसम में राजीव गांधी बस स्टैंड छिंदवाड़ा के पीछे आकर्षक झूले एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए शेर मेला आयोजन किया गया है यहां पर भी विभिन्न प्रकार की परिधि के लिए वस्तुएं उपलब्ध है जो की बच्चों को विभिन्न प्रकार की लाइटिंग झूले एवं आधुनिक तकनीकी के तेल सामग्री उपलब्ध के फायदे दामों में मिल रही है ।।।
शिक्षण संस्थान संस्थाओं के मेले के लिए पुस्तक मेले का आयोजन किया गया अधिक से अधिक बालक अपने बच्चों के लिए नवीन पाठ्यक्रम की पुस्तक एवं शिक्षण सामग्री यह मेले में आयोजित रहेगी जो की कीफायती दामों में लोगों के लिए मिलेगी ।।।।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं पुस्तक विक्रेता संघ तथा पलट अध्यापक संघ के संयुक्त मार्गदर्शन से या पुस्तक मेले का आयोजन छिंदवाड़ा में किया गया है जहां पर एनसीईआरटी राज्य शिक्षा केंद्र एवं सीबीएसई बोर्ड पैटर्न की पुस्तक एवं स्टेशनरी उपलब्ध रहेगी ।।।।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!