
कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डी एलसीसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय योजनाओं से संबंधित विभाग प्रमुख एवं लीड बैंक मैनेजर के साथ ही सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक की मौजूदगी रही।
बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सराहनीय कार्य करने पर बैंक ऑफ़ बडौदा, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के प्रतिनिधियों की सराहना की गई। तो वहीं केनरा बैंक, यूनियन बैंक द्वारा योजनाओं में प्रगति नही लाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त ब्रिक्स में वसूली के लिए बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना हेतु बैंक प्रबंधकों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रकरण उद्यम क्रांति पोर्टल पर अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया। ताकि जिले की रैंकिंग में सुधार हो सके।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बैठक के दौरान आर सेट्टी से आये हुए अधिकारियों को आगामी बैठक में उनके यहाँ चलने वाले सभी कोर्स एवं नियम अधिनियम की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए। सभी बैंकों , विभाग प्रमुखों एवं लीड बैंक मैनेजर को यह बैठक के पूर्व एक वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंस आयोजित कर आपस की सभी प्रकार की प्रकरणों की चर्चा करनें के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिए।
*रिद्धिमा न्यूज बड़वारा 8878899730*