
अलीगढ़ – पलवल हाईवे पर खैर जट्टारी बाईपास को मंजूरी , 2000 करोड़ से बनेगा
पलवल हाईवे पर बहुप्रतीक्षित फोर लेन खैर – जट्टारी बाईपास बनने का रास्ता साफ गया है । दोनों बाईपास बनने से इस हाईवे पर सफर करने वालों को खैर और जट्टारी में लगने जाम से राहत मिलेगी । यह प्रोजेक्ट 2000 करोड़ रुपये का होगा । नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( एनएचएआई ) ने वाईपास की
पीआर ( डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट ) तैयार कर उसे के लिए शासन को भेजा था , जिसे हरी मिल गई है । भूमि अधिग्रहण और सड़क निर्माण के लिए धनराशि भी जारी कर दी गई है । 67 किलोमीटर लंबा अलीगढ़ पलवल हाईवे टप्पल इंटरचेंज के पास यमुना एक्सप्रेस वे से मिलता है । यह अलीगढ़ को सीधे हरियाणा के पलवल जिले से जोड़ता है । यमुना एक्सप्रेस वे माध्यम से नोएडा सहित एनसीआर , आगरा से है । लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने 552 करोड़ रुपये की लागत से इस हाईवे का निर्माण कराया था । खैर और में बाईपास नहीं बनने से इस हाईवे पर राहगीरों सहित स्थानीय निवासियों को घंटों लगने जाम से जूझना पड़ रहा है । इससे बचने के लिए खखैर में 10 किमी और जट्टारी में 5.5 किलोमीटर लंबे बाईपास की मांग लंबे समय से रही थी ।