
हाथरस से आगरा तक पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर
साकार विश्व हरि के सत्संग में भगदड़ मचने से बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने के बाद हाथरस से आगरा तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया , जिससे कि घायल कहीं जाम में नहीं हाथरस में गंभीर हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस – प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया । सबसे बड़ी चिंता घायलों को एसएन तक पहुंचाने की थी । इसके लिए पुलिस हाथरस से आगरा तक ग्रीन कॉरिडोर बनाने निर्णय ले लिया । हाथरस बार्डर पर स्थित गोविंदपुर पुलिस चौकी से लेकर खंदौली , ट्रांस यमुना , कमला नगर , न्यू आगरा , हरीपर्वत और एमएम गेट थाने की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया । सड़क और चौराहों पर यातायात पुलिस भी सक्रिय रही । पोस्टमार्टम हाउस पर 30 से अधिक शव लाने की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ – पांव फूल गए । पंचनामा भरने व सभी के साथ पांच लोगों के मिलने की चिंता सताने लगी । पंचनामा भरने की प्रक्रिया के लिए दो एसीपी और 50 पुलिसकर्मी तैनात किए गए ।