A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

साण्डी,हरदोई।आगामी मोहर्रम एवं पवित्र श्रावण मास के अंतर्गत निकाली जा रही कावड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना परिसर में पीस कमेटी की एक बैठक क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न की गई।जिसमे सभी धर्म व सम्प्रदाय के लोगो से आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई।
बताते चलें कि सोमवार को थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में सीओ सुनील कुमार शर्मा ने सभी से शांतिपूर्वक ढंग से त्योहारों को मनाने की अपील की ।उन्होंने कहा कि मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाले और ताजियेदार किसी भी नई परंपरा का प्रयोग न करके शांतिपूर्ण ढंग के ताजिया का जुलूस निकाले, इस मौके पर उन्होंने सभी से सोशल मीडिया पर कोई भी अभद्र टिप्पणी न करने की अपील की, क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने सभी से अपील की कि सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट ना डालें, माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।ताजिया रखने और निकालने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर उन्होंने ताजिया रखने की जगहों पर साफ सफाई के लिए भी दिशा निर्देश दिए और क्षेत्र से निकलने वाली कावड़ यात्रा के बारे में भी सभी से सहयोग की अपील की। इस मौके पर थाना प्रभारी छोटेलाल, भाजपा नेता पंडित श्याम जी शर्मा, इशरत प्रधान, सपा नेता मोहम्मद आजम, अजय सिंह सोमवंशी प्रधान, मोहम्मद, खुर्शीद आलम, सभासद आफताब खा राजन शुक्ला, सहित प्रधान ताजिए दार सभासद उपस्थित थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!