A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमुरादाबाद
कांवड़ यात्रा और ताजिया मार्गों कर निरीक्षण करें अधिकारी: डीएम
मोहर्रम और कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा पुलिस-प्रशासन, कलैक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा गोष्ठी में दिए निर्देश


अधिकारियों संग कांवड़ व मोहर्रम को लेकर बैठक करते डीएम व एसएसपी।
मुरादाबाद, यूपी
आगामी मोहर्रम और सावन माह की कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस व प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में रविवार को कलैक्ट्रेट सभागार में हुई शांति व्यवस्था समिति की बैठक में जिलाधिकारी मुरादाबाद अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने अधिकारियों जरूरी दिशा निर्देश दिए।
रविवार को बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, लोक निर्माण विभाग अधिकारी, बिजली विभाग अधिकारी क्षेत्र में घूमकर कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के ताजिया मार्गों का निरीक्षण करें। यदि कहीं पर समस्या है तो उसे त्वरित निस्तारित करें। ताकि कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के जुलूस सकुशल निकलवाए जा सकें। अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा भी की।
इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आईएएस सुमित यादव, एसपी यातायात सुभाषचंद्र गंगवार, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह, एडीओ वित्त राजस्व सत्यम मिश्रा, एडीएम प्रशासन गुलाबचंद्र, उपजिलाधिकारी कांठ विनय कुमार सिंह, सीओ कांठ कुलदीप कुमार, उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र सिंह वीरवाल, एसडीएम बिलारी मनी अरोड़ा, सीओ सुनीता धहिया, सीओ अंकित तिवारी सहित लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग के अधिकारी भी रहे।