
आगरा में ब्रैकिंग न्यूज नगर निगम टीम ने 80 कुंतल प्रतिबंधित पांलीथिन की जब्त कर ली। सरकार की तरफ से पांलीथिन पर लगा हुआ है प्रतिबंध लगा हुआ है। जब्त की गई पांलीथिन की बाजार में लगभग 25 लाख है कीमत,मय बल के नगर निगम की टीम ने मारा पांलीथिन के गोदाम पर छापा, डॉ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई प्रतिबंधित पांलाथिन पर बड़ी कार्यवाही, यमुनापार के नरायच है पूरा मामला है।।