
अनुयायियों का जत्था काशी रवाना
लालगंज, प्रतापगढ़ । क्षेत्र के इनहन भवानी धाम के संस्कृत विद्वान दण्डी स्वामी वैभवानंद सरस्वती जी ( आचार्य शंकर दत्त मिश्रा ) की पुण्यतिथि में शामिल होने अनुयायियों का जत्था रविवार को काशी रवाना हुआ। काशी के केदारघाट स्वामी करपात्री जी के आश्रम में आज सोमवार को दण्डी स्वामी की पुण्यतिथि पर ब्याख्यान माला में अनुयायी शामिल होगें। संस्कृत शिक्षक समिति के पूर्व अध्यक्ष आचार्य राजेश मिश्र की अगुवाई में धाम से सनातन धर्म के जयघोष के बीच जत्था निकला। इनमें अनिल महेश , ज्ञान प्रकाश शुक्ल, विकास मिश्र, दिनेश सिंह , डॉ आर शिवम, प्रोफे जी गणेशम, धर्मराज,अशोक शुक्ल आदि रहे।